निघासन-खीरी। मंगलवार को कस्बे के महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम्य
संस्थान महाविद्यालय के प्रंगण में उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव की अध्यक्षता मे
मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बोलते एसडीएम ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में
नए मतदाताओ को जोड़ने व मृतक अथवा बाहर चले गए मतदाताओं के नाम घटने व परिवर्तन का कार्य शुरू हो गया
है जिस अभियान में सभी लोगो को सही जानकारी देनी है। जिसके लिए नए फार्म भी वितरित
किये गए।
वही शिविर के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालो के उत्तर
भी दिए गए। इसके अलावा मतदाता बंनने से सम्बंधित कई बिंदुओं की विस्तार पूर्वक
जानकारी दी गई। इस दौरान रामदुलारे असलम सहित बड़ी संख्या में तहसील प्रशासन व
शिक्षक सहित विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment