ताला तोड़कर बीस हजार का सामान चोरी


निघासन-खीरी। थाना क्षेत्र मे चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर ढाई कुन्तल राशन समेत करीब बीस हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।

कोतवाली क्षेत्र के बचैला फार्म स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की रात घुसे चोरों ने एमडीएम के लिये रखे राशन व बर्तनों को पार कर दिया। मंगलवार सुबह विद्यालय पहुँचे शिक्षकों ने रसोई का ताला टूटा देख आस पास के ग्रामीणों समेत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शीघ्र खुलासा करने की बात कही है।

विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा ने बताया कि रोज की भाँति वह मंगलवार को सहयोगी शिक्षक कमलेश कटियार के साथ पहुँचे तो देखा कि रसोईघर का दरवाजा खुला पड़ा है तथा उसका ताला पड़ोस में ही टूटा पड़ा हुआ है।

रसोई घर के अन्दर जाकर देखा तो उसमें रखा 2 कुन्तल गेहूँ, 50 किलो चावल, 3 भगौने, 50 थाली, 100 गिलास, 48 प्लेट चम्मच, शकर, तेल आदि गायब मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post