तहसील दिवस में आईं 92 शिकायतें, सात का निस्तारण


गोला गोकर्णनाथ-खीरी। एडीएम उमेश नरायन पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की 92 शिकायतें आईं जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

मंगलवार को हालांकि सुबह कड़ाके की ठंड थी और कोहरा भी छाया था लेकिन धूप निकलने के बाद तहसील दिवस में गर्मी आई जब फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एडीएम व एएसपी घनश्याम चैरसिया सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष राजस्व की सर्वाधिक 45, पूर्ति विभाग की 19, पुलिस की दस, विकास की सात व चकबंदी की आठ, विद्युत, गन्ना, समाज कल्याण की एक एक  शिकायतों सहित कुल 92 शिकायतें पेश कीं जिनमें से सात का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतें संबंिधत विभागों को संदर्भित कर दी गईं।

इस मौके पर एसडीएम योगानंद पांडेय, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, नायब तहसीलदार विकासधर दुबे, इंस्पेक्टर मधुकांत मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ल की रिपोट

Post a Comment

Previous Post Next Post