कृषि मंत्री ने किया शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ





लखीमपुर-खीरी। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना वर्ष 2017-18 के अन्र्तगत नगर के राजकीय इण्टर कालेज मैदान में तीन दिवसीय भावर एवं तराई एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला, प्रदर्शनी और भारतीय कृषि खाद्य परिषद शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ मंत्री कृषि, शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही ने फीता काट कर किया।

शुभारम्भ के उपरांत अतिथियों ने कृषि मेला में लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत श्री शाही के दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

शिखर सम्मेलन का सम्बोधित करते हुए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रासायनिक फर्टिलाइजर का प्रयोग कम करे। इसके लिए आप जैविक खाद या कम्पोस्ट डाले। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ने कहा कि मृदा की उर्वरा शक्ति बनी रहे इसलिए उप्र सरकार प्रत्येक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर रही है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड ने किसान भाइयों को मिट्टी की प्रकृति के अनुरूप फसल चुनने में मदद की है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रधानमंत्री जी के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होनें कहा, पूरी दुनिया जब विश्व मृदा दिवस मना रही है तब जमीन की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। जल को जमीन में ग्रहण करने की क्षमता घट रही है। जमीन पथरीली और बंजर हो रही है, क्योंकि रासायनिक खादों का बेजा प्रयोग किया गया है। इससे खेती के उत्पादन में ठहराव आ गया हैए इसीलिए किसानों को उनकी जमीन के बारे में जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिए दी जा रही है।

उन्होंने कहा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड में मिट्टी से जुड़ी जानकारियां तथा खाद के प्रयोग के बारे में जानकारी होती है। समय से फसल की बुवाई करके 10 से 15 प्रतिशत तक उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि मृदा परीक्षण से खेत की सेहत तो सलामत ही रहेगी जरूरत के अनुसार उर्वरकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रयोग से कम लागत में अधिक उपज प्राप्त होगी। यह किसानों की आय बढ़ानें का सबसे प्रभावी जरिया है लिहाजा हर किसान को नियमित अंतराल पर अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी किसान विराट किसान मेले में लगाये गये स्टालों से भरपूर जानकारी प्राप्त करे। साथ ही उन्होनें कहा कि किसान भाई अपने संसाधनों का समुचित प्रयोग करे ताकि भविष्य में अच्छी उत्पादन कर सके। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने लखीमपुर जिले का विजन ड्राक्यूमेंट जारी किया और लखीमपुर जिलें के विकास के लिए तीन कम्पनियों के साथ आईसीएफए ने एमओयू समझौता पत्र साइन किये।

मंत्री ने 20 किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 25 किसानों को रोटावेटर हेतु रूपया 35 हजार का अनुदान का स्वीकृत पत्र 12 किसानों को आत्मा योजनान्र्तगत प्रदर्शन हेतु गेहूं बीज वितरित किया। 20 किसानों को अधिक उत्पादन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। सर्वाधित गन्ना उत्पादन करने वाले किसान शमशेर सिंह को शालए प्रमाण और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सांसद खीरी अजय मिश्र टैनी, सांसद धौरहरा रेखा वर्मा, विधायक रामकुमार वर्मा, एग्रीकल्चर सलाहकार स्पेन डा0 टेरसा, कृषि सलाहकार न्यूजीलैण्ड नेल किंगटन, अपर कृषि निदेशक बीपी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, भारतीय कृषि और खाद्य परिषद के चेयरमैन डा0 एम0जे0 खान ने भी विराट कृषि मेले को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने किया।

इस मौके पर विधायक मंजू त्यागी, योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू, भाजपा के जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, जिला कृषि अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय भार्गव, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित समस्त कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post