गुरुद्वारे से फिर चोरी हुयी गुल्लक





सिंगाही-खीरी। थाना क्षेत्र मे गुरुद्वारों से गुल्लक चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम मे सोमवार की रात चोरों ने इलाके के मांझा गुरुद्वारे में रखी गुल्लक चोर उठा ले गए।

सुबह जब गुरुद्वारे के सेवादार हरजिंदर सिंह जब पहुंचे तो वहां से गुल्लक गायब थी। इसके बाद उन्होंने फार्म के लोगों को गुल्लक चोरी की सूचना दी। इसके बाद भारी संख्या फार्म के लोग गुरूद्वारा पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद एसओ नर्वदेश्वर तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद मौके पर मौजूद सिक्ख समाज के लोगों को जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया। मांझा के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह ने बताया गुल्लक में करीब पंद्रह हजार रुपये थे।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post