दो पालियो मे हुआ मतदान अधिकारियो का प्रशिक्षण


लखीमपुर-खीरी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण के अन्र्तगत आज प्रथम दिन कृषि उत्पादन मण्डी समिति राजापुर में दो पालियों में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया।

साथ ही उन्हें वैलेट बॉक्स के इस्तेमाल का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। बताते चले कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 238 पोलिंग पार्टियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बुलाया गया था। प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के पूर्व सभी मास्टर ट्रेनर्स को अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने ट्रेनिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स तथा जानकारियां प्रदान की। इसके उपरान्त सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी मतदान कार्मिकों को प्रदान की गई।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आकाशदीप ने प्रशिक्षण स्थल राजापुर मण्डी समिति पहुंचकर प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्य को भलीभांति देखा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं वैलेट बॉक्स को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें जिससे कि आगामी निर्वाचन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होनें कहा कि आपसब निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे। इसलिए आप सब गहनता एवं बारीकी से समस्त जानकारी कर ले और कही भी कोई दुविधा होने पर निःसंकोच होकर बार-बार पूछ ले जिससे मतदान दिवस 29 नवम्बर को जनपद में पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न कराया जा सके। उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी के रूप में आपके कर्तव्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण मेें आप सब को जो दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इन्हें संज्ञान में रखे निष्पक्षता एवं आपका विवेक ही शांतिपूर्ण व सफल निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी अनुज श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण राजीव श्रीवास्तव, अनूप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post