तीन आरोपियो को पुलिस ने दबोचा


Add caption


निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते 11 अक्टूबर को विवादित खेत में लगी हुई धान की फसल को काटकर कब्जा करने के विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। साथ ही एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी अजय यादव ने बताया कि एसपी के आदेश पर वारंटियों की के लिए चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान रविवार सुबह लगभग पांच बजे वह स्वयं और एसएसआई शंखधर भट्ट तथा कांस्टेबल नीरज चतुर्वेदी व मृत्युंजय पांडे ने लुधौरी के गांव दुर्गापुरवा के तीन हत्यारोपियों रवींद, राजेंद्र व उमाशंकर को दुर्गापुरवा मोड़ पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

इन लोगों के खिलाफ बीते 11 अक्टूबर को दुर्गापुरवा गांव में कुसुमा नामक महिला की एक एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल को काटकर जबरन कब्जा करने के विवाद में गांव के ही दूसरे पक्ष के अमानत अली की हत्या व जानलेवा हमला तथा बलवा आदि करने का मुकदमा दर्ज था। साथ ही एक अदालती वारंटी रोज अली निवासी डंडूरी को भी गिरफ्तार किया गया।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
 

Post a Comment

Previous Post Next Post