सीएम योगी के आदेशों को तार तार कर रहा शिक्षा महकमा




बिजुआ-खीरी। बिजुआ ब्लाक में शिक्षा विभाग की लगातार लापरवाही जारी है। मंगलवार सुबह 10 बजे सिखटाण्डा में बेसिक स्कूलों में ताला पड़ा हुआ था।

जब गांव वालों से जानना चाहा तो बताया कि हमेशा 10 बजे के बाद ही टीचर आते है और कोई जिम्मेदार अधिकारी कभी चेक करने नही आते है। इसके अलावा समय से पहले ही विद्यायल बन्द भी हो जाता है।

बिजुआ ब्लाक के खण्ड शिक्षा अनुराग मिश्रा से शिकायत की गई तो बताया कार्यवाही करते है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही कर पाये है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते अध्यपाक बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है।

योगी के शासन में भी मासूम बच्चों को बेहतरीन शिक्षा नही मिल पा रही है और यह सिर्फ सरकारी कागजो पर ही सीमित होकर रह गई है।

बिजुआ से सचिन अग्रवाल सोनू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post