लखीमपुर-खीरी। निकाय चुनाव के मद्देनजर नव निर्मित लखीमपुर विधानसभा आईटी टीम
की प्रथम बैठक भाजपा के जिला कार्यालय पर संपन्न हुयी।
शनिवार को बीजेपी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शरद बाजपेयी, जिला महामंत्री कुलभूषण
सिंह व जिला आईटी प्रमुख अभिषेक रमन मिश्र की उपस्थिति में लखीमपुर विधानसभा व सभी
मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आईटी विभाग की बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे विधानसभा के नव गठित विधानसभा व चारों मंडलों के संयोजकों एवं सह संयोजकों
की मौजूदगी में नगर निकाय चुनाव पर आईटी टीम के कार्यों एवं योजना पर विस्तृत चर्चा
हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शरद बाजपेयी द्वारा सभी नवगठित टीम सदस्यों को पार्टी
के विचारों व आईटी के महत्त्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। जिला महामंत्री कुलभुषण
सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पार्टी की नीतियों व योजनाओं पर
प्रकाश डाला।
बैठक मे जिला आईटी प्रमुख अभिषेक रमन द्वारा आईटी के लखीमपुर विधानसभा व सभी
चारों मंडल के पदाधिकारों को उनके दायित्वों से अवगत कराया व आगामी चुनाव प्रबंधन में
आईटी विभाग की उपयोगिता पर चर्चा की।
नव गठित कार्यकारिणी मे शौर्य सक्सेना को आईटी विभाग का जिला सह संयोजक, मयंक
खत्री को लखीमपुर विधानसभा का आईटी प्रमुख तथा आईटी विभाग का विधानसभा सह प्रमुख शिवम
शुक्ला, विवेक मिश्र, शुभम त्रिपाठी व अंकित गुप्ता को बनाया गया। इस मौके पर नगर संयोजक
मयंक बाजपेई, नकहा मंडल संयोजक संदीप मौर्य, ओयल मंडल संयोजक पंकज सिंह, शिखर शुक्ल,
शुभम तिवारी, राघवेंद्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
आईटी प्रमुख अभिषेक रमन ने बताया कि लखीमपुर विधानसभा व लखीमपुर मंडल की नई
टीम का गठन कार्यकर्ताओं की कर्मठता व कार्य कुशलता के आधार पर किया गया है ताकि पार्टी
के प्रचार प्रसार को नई गति प्राप्त हो सके। उन्होने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियो
व सदस्यो को बधाई देकर बैठक का समापन किया।
Post a Comment