सड़क हादसे मे एक ही परिवार के नौ लोग मरे, चार भर्ती




लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यवसायी व उसके परिजनो समेत नौ लोगो की बिजनौर मे हुए सड़क हादसे मे मौत हो गई तथा चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए जिनका इलाज वहां के अस्पताल मे जारी है।

मोहल्ला कपूरथला निवासी रोहित टण्डन (36½ अपनी पत्नी श्वेता (33½ व तीन बच्चो तथा भाई रजत टण्डन (35½] उसकी पत्नी शालू (32½] बड़े भाई राहुल की पत्नी सोना (38½ और मां नीरु (60½ को साथ लेकर तीन दिन पहले इनोवार कार से हरिद्वार गए थे।

गुरुवार सुबह वापसी के दौरान जब इनकी कार बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र मे पहंुची तभी ग्राम सुहागपुर के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस से कार की जोरदार भिड़न्त हो गई।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार चालक नाजिम (30½ समेत पूरे टण्डन परिवार की मौके पर मौत हो गई तथा श्वेता पत्नी रोहित] सक्षम (10½ पुत्र रोहित] पाखी (पुत्री रोहित व कान्हा (15½ पुत्र राहुल गम्भीर रुप से घायल हो गए जिनका वहां के अस्तपाल मे उपचार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post