लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार
झा नें मोहम्मदी कोतवाली का औचक निरीक्षण करके अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश
दिये। निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारो से रुबरु होकर अपनी प्राथमिकतायें बताई।
पुलिस अधीक्षक नें बताया कि अवैध खनन] गौकसी] अवैध शराव तथा अवैध कटान के साथ साथ
अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। प्रत्येक गांव से 10 संभ्रान्त लोगों की सूची बनवाई जा रही
है। इन लोगों से समय समय पर वह स्वयं वात कर वहां की परेशानियों का संज्ञान लेंगे
तथा उनके सुझावों पर अमल करने का भी प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने पुलिस व जनता के बीच अच्छा
सामन्जस्य बनाने पर भी जोर देते हुए कहा कि थाने आने पर प्रत्येक व्यक्ति की बात
को पुलिस कर्मी गम्भीरता से सुने तथा प्रत्येक पीडित की रिपोर्ट दर्ज की जाये।
इसके साथ साथ दलालों पर भी अंकुश लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैं 5 साल एसटीएफ में रहा हूं तथा मुजफ्फर नगर
के दंगों की जांच करने वाले जांच दल में रहा हूं यह सारा अनुभव हमारे काम आयेगा।
इससे पूर्व उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण
किया तथा आरक्षी व पुलिस कर्मियों के आवासों की स्थिति भी देखी। इस दौरान उनके साथ
क्षेत्राधिकारी एलडी भारती] प्रभारी निरीक्षक गुलाब शंकर पाण्डेय व एसएसआई तौफीक खां मौजूद
रहे।
Post a Comment