लखीमपुर-खीरी। जिले के मैलानी थाना
क्षेत्र में एक बेकाबू बोलेरो पेड़ से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि
दो युवतियों समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलो को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।
इंदिरानगर निवासी नजीर अली के पुत्र
मोहम्मद आरिफ की बारात बोलरो गाड़ियों में सिंगाही थाना क्षेत्र को रवाना हुई थी।
रास्ते में कुकरा भीरा मार्ग पर अचानक एक
बोलेरो सड़क किनारे सूखे पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमें ग्राम मूर्तिहा निवासी मुनीर
अंसारी की मौत हो गई जबकि अमीना बानो] आठ माह की लाड़ली] शहाना] सायरा और सगीर घायल हो गए। घायलो का जिला अस्पताल मे इलाज जारी
है।
Post a Comment