लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र मे हत्या, लूट, डकैती, चोरी
समेत डेढ़ दर्जन से अधिक तथा ढखेरवा कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने पकड़कर उसके
पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद कर जेल भेजने का दावा किया है।
प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव सिंह यादव ने बताया कि गुरूवार की सुबह करीब
5.30 बजे रात्रि गश्त से वापस आते समय तेलियार व पठाननपुरवा के पास जाने वाले
रास्ते पर पढुआ चैकी इंचार्ज जिलेदार यादव ने उसे देखा और दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े
गए व्यक्ति ने अपना नाम जिबराइल निवासी पठाननपुरवा बताया। धौरहरा कोतवाल नंदजी
यादव ने बताया कि आरोपी ने कोतवाली क्षेत्र के गांव लवखनियां निवासी शंकर लाल के
घर में घुसकर 6 जनवरी 2014 को डकैती डाली थी। विरोध करने पर उसके बेटे सूरज की
गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके अलावा निघासन थाने में बलवा, हत्या लूट, डकैती तथा चोरी का सामान
बरामद करने की धारा के साथ हत्या के प्रयास के तीन अभियोग पंजीकृत है। प्रभारी
निरीक्षक ने बताया कि जिबराइल ने ही करीब तीन साल पहले चैकी में मारे गए रंजीत
मौर्या हत्या कांड़ के बाद चैकी फूंकने तथा बलवा करने का षडयंत्र रचा था।
Post a Comment