शहर कोतवाल व एक दरोगा पर कायम हुआ अधेड़ की हत्या का मुकदमा





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे गत दिवस पुलिस द्वारा एक अधेड़ की पिटाई के बाद हवालात मे फांसी पर लटकाये जाने के मामले मे मंगलवार को जिलाधिकारी गौरव दयाल व पुलिस अधीक्षक एसके सिंह ने देर रात चुनाव आयोग की परमीशन मिलने के बाद आरोपी शहर कोतवाल इश्तेयाक अहमद व मिश्राना चैकी प्रभारी नर्वदेश्वर तिवारी को निलम्बित किया है, साथ ही आरोपी चारों सिपाहियो के निलम्बन की कार्यवाही भी की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर आरोपी शहर कोतवाल इश्तेयाक अहमद व मिश्राना चैकी प्रभारी नर्वदेश्वर तिवारी तथा चार अन्य सिपाहियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 342, 302 के तहत मुकदमा कायम किया गया हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अर्जुनपुरवा मोहल्ले का निवासी पचास वर्षीय बृज मोहन पुत्र राम औतार की कोतवाली के हवालात मे संदिग्ध परिस्थ्तिियों मे मृत्यु हो गई थी।

मृतक की पत्नी का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर इश्तेयाक अहमद, मिश्राना चैकी प्रभारी नर्वदेश्वर तिवारी तथा चार सिपाही उनके घर पर पहुुंचे और उसके पति बृजमोहन पर अवैध शस्त्र रखने का आरोप मे पहले घर मे उसकी जमकर पिटाई की और फिर मोहल्ले मे भी पीटते हुए थाने ले गये, जहां पुलिस ने कोतवाली मे बृजमोहन की पिटाई के बाद हवालात मे फांसी पर लटका दिया।

इसके बाद मिश्राना चैकी प्रभारी नर्वदेश्वर तिवारी बृजमोहन को लेकर जिला चिकित्सालय पहंुचे जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिलाधिकारी ने इस मामले मे मजिस्टीरियल जांच के आदेश भी पारित किये है। इस मामले की जांच एसडीएम सदर करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post