चुनाव के तहत एसडीएम ने बीएलओ संग की बैठक





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील मितौली मे उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय बीएलओ की बैठक कर आगामी 30 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए।

मतदाता सूची की  पर्चियां 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सभी मतदाताओं को वितरित करने के निर्देश जारी किए। गत दिवस ब्लाक सभागार में आयोजित बूथ लेविल कर्मचारियों की बैठक कर उपजिलाधिकारी राकेश पटेल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए तहसील स्तरीय बूथ कर्मचारियों को शीघ्र ही मतदाता पर्चियां वितरण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 25 अप्रैल तक समस्त पर्चियों का वितरण सुनिश्चित कर लिया जाय।

साथ ही मतदाताओं को पर्चियां प्राप्त होने के क्रम में पावक रजिस्टर में मतदाताओ के हस्ताक्षर करवाये जाने के निर्देश जारी किये। साथ ही मतदाताओं की सूची बीएलओ को उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर तहसीलदार रमेश बाबू व खण्ड विकास अधिकारी राकेश प्रसाद सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post