लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 अप्रैल को जनपद
खीरी मे मतदाताआंे से रुबरु होेंगे।
जनपद खीरी मे इस माह मे मुख्यमंत्री की यह तीसरी
जनसभा होगी। वह दोपहर एक बजे जनपद के पशु बाजार सिसैया चैराहा के मैदान में लोकसभा
धौरहरा के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित
करेंगे।
मुख्यमंत्री की जनपद मे आयोजित
जनसभाओं मे हो रही कम भीड़ के मद्देनजर इस जनसभा को सफल बनाने के लिए लोकसभा धौरहरा
प्रत्याशी आनंद भदौरिया, जिलाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व मंत्री यशपाल चैधरी, लोकसभा
प्रभारी जितेन्द्र वाल्मीकि, अनुराग पटेल, जिला प्रवक्ता चन्दन लाल वाल्मीकि,
मौलाना इस्माईल विधानसभा अध्यक्ष धौरहरा, राजीव जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष
धौरहरा, आदि एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है।
Post a Comment