लखीमपुर-खीरी। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा खीरी रोड स्थित एक पैलेस में
पर्सनल बैकिंग महामेला का आयोजन किया गया।
जिसमें भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल नेटर्वक के महाप्रबंधक डीबी रथ ने
विभिन्न लाभार्थियों को दो करोड़ के ऋण वितरित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी
दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक का
आयोजन से विभिन्न जन सामान्य से बैंकों की विभिन्न लाभकारी योजनाओ का आवाहन किया।
वही महामेला के अन्र्तगत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंसइस, पेंशन ऋण, पर्सनल
दुर्घटना बीमा म्यूचुअल फंड, गृह, कार, शिक्षा और इन योजनाओं के अलावा इंटरनेट और
मोबाइल बैकिंग आदि की सुविधाए उपलब्ध कराई गई।
Post a Comment