डीएम ने पौराणिक स्थलों का निरीक्षण कर दिये निर्देश




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने सर्वप्रथम लिलोटीनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया जिसमे मन्दिर का जीर्णोद्धार, यात्री प्रतिक्षालय, बड़ा बरामदा, सुलभ शौचालय, घाट की सीढ़ियों का निर्माण व सौन्दर्यीकरण, पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कपड़े बदलने के लिए तीर्थ स्थल के निकट व्यवस्था की जाय।


 जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लू डी को पुल व रपटा को ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी इसके पश्चात धौरहरा कफारा पहॅुचकर मन्दिर के बाहरी फेश पर टाइल मार्बल पत्थर लगाने, यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, सोलर लाइट, हाईयस्ट लाईट, बाहय स्थल विकास व इण्टर लाकिंग टाइल, रेलिंग गेट लगवाने तथा पास मे स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने आदि के साथ धौरहरा जुगनुपुर ग्राम रामवटी मन्दिर मे बाउण्ड्रीबाल निर्माण, टाइल लगाने, टूरिस्ट बंगला आदि के निर्माण हेतु सहायक अभियन्ता पैकफेड सुनील कुमार वर्मा, अवर अभियन्ता पैकफेड विनीत मिश्र को स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

 निरीक्षण के समय पूर्व मंत्री यशपाल चैधरी, उपजिलाधिकारी धौरहरा विनोद गुप्ता, तहसीलदार अशोक कुमार यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मथना मजार पहॅंचकर मथना मजार का भी निरीक्षण किया और दरगाह मथना मे सोलर लाइट, यात्री प्रतिक्षालय, टाइल्स लगाने का स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।

सैयद मस्तान मियां दरगाह शरीफ को देखकर डीएम ने कहा कि यह जनपद पर्यटन के लिए अत्यन्त उपयोगी है, यहां हर कौम मे एकता और भाईचारा की झलक दिखती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के ओ एसडी कृष्ण मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post