विद्युत विभाग की लापरवाही से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर



लखीमपुर-खीरी। विद्युत विभागीय अधिकारियांें एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जनपद के कसता कस्बे में गत पन्द्रह दिनों से ट्रांसफारमर खराबी के कारण कस्बा वासियों को विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही है जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।

बताते चले कि पन्द्रह दिनों से कस्ता कस्बे की जनता को बिजली की आपूर्ति नही मिल पाई है किन्तु विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौज मस्ती करने में लगे हुए है। ंयही नही कस्ता कस्बे में उक्त ट्रांसफारमर वर्ष में छः बार यान्त्रिकी खराबी का शिकार बन चुका है। विद्युत उपभोक्ताओं को प्रत्येक मांह बिजली बिल राजस्व कर के रूप में अदाकरना पड़ता है किन्तु बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

 बिजली लाइनों पर बिछे तार जर्जर अवस्था में होने के कारण आए  दिन टूटते रहते है। बबौना में गत तीन दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभागीय कर्मचारियों को अवगत कराया गया किन्तु बिजली कर्मचारी अब तक तार जोड़ने के लिए नही पहंचे। तार रास्ते में पड़ा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post