दुराचार के मामले मे ग्राम रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व प्रधान पर लगाये गये आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इस मामले को लेकर प्रधान संगठन, कोटेदार, ग्रामरोजगार सेवक तथा ग्रामीणों ने ब्लाक सभागर में चल रहे तहसील दिवस में पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रर्दशन किया। ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन देख क्षेत्राधिकारी यूपी सिंह ने अतरिक्त पुलिस बल बुलवा लिया। अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।

ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव के नेतृत्व में प्रधान सोबरन लाल यादव, सरस शुक्ला, अनवार खां, जमाल अहमद, जगदीश रामकुमार तथा ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष आशीष कनौजिया, संजय गुप्ता, रमेश, जसवंत, अनिल, आशाराम तथा कोटेदार संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत नौरंगाबाद के तमाम ग्रामीण नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।

जिस पर एडीएम द्वारा प्रर्दशनकारियों को समझाबुझाकर शांत कराकर मामले की जांच का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post