चार कुन्तल प्रतिबंधित मांस बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के पलियाकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने नगर में बेंचने के लिए ले जा रहे चार कुंटल प्रतिबंधित मांस पकड़ा है।

 साथ ही दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पलिया पुलिस चैकी को बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बोरों में प्रतिबंधित मांस लेकर नगर के मोहल्लों में बेचने हेतु ले जा रहे हैं। इस सूचना पर चैकी इंचार्ज ने दलबल के साथ घेराबंदी कर पुराने बस अड्डे पर दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उनके पास से चार बोरों में भारी मात्रा में मांस बरामद हुए।

पुलिस पकड़े गये दोनो आरोपियो को पकडक़र चैकी ले आयी और पशु चिकित्सक से पकड़े गये मांस की जांच कराई। जांच मे वह मांस प्रतिबंधित पशुओ का निकला। पकड़े गये प्रतिबंधित मांस का वजन लगभग चार कुंतल था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम मोहम्मद शफी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला माहीगिरान पलिया व मोहम्मद अहमद उर्फ छोटे पुत्र मुन्ने निवासी मोहल्ला लाइनपार, पूरनपुर जिला पीलीभीत बताया।

 पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया है। घटना के बाबत जानकारी लेने पर पलिया पुलिस चैकी इंचार्ज वीरपाल सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी पकड़े गए थे। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post