ठण्ड से निजात दिलाने हेतु कम्बल वितरित





लखीमपुर-खीरी। मानव संसाधन विकास राजमंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर जनपद खीरी की तहसील मोहम्मदी मंे शरीद असफाक उल्ला खां मदरसा में वृद्ध एवं निर्धन लोगों को ठंड से निजात पाने के लिए कम्बलों का वितरण शहीद असफाक उल्ला सोसाइटी के प्रबन्धक मोहम्मद आसिफ एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदुम्न मिश्रा द्वारा किया गया।

 मोहम्मदी के रसीद खां, मुकुत्ता, तमीजन, श्रवण कुमार केसरी, गुड्डी सहित पचास निर्धन एवं वृद्ध लोगों को कम्बलों का वितरण किया। कम्बल वितरण के समय नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदुम्न मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है वह चाहे जहां भी रहे उन्हें हर समय क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र के लोगों के दुःख सुख की चिन्ता रहती है। उन्हीं के निर्देश पर यह कम्बलों का वितरण किया जा रहा है।

 उन्होने क्षेत्र के निर्धन एवं गरीब लोगों को जो लोग ऐसे जाड़े में स्वयं रजाई या कम्बल नही खरीद सकते है उन्हें ठण्ड से बचने के लिए यह कम्बल दिये जा रहे है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश दीक्षित, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा गुप्ता, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी ब्रजकिशोर रस्तोगी, मदरसा शहीद असफाक उल्ला खां के प्रधानाचार्य निसार अहमद और संचालक शमशुल हसन खां, अध्यापक हाफिज रिजवान अरसी, तस्लीम खां, शबनम खां, इमराना सिद्दीकी, नियाज अहमद खां, अतिउल्ला, डा रासीद, शेष कुमार मिश्रा, अजीज अहम सिद्दीकी, मदन सिंह, अनूप सिंह, सुनीत राठौर, रामजी, सहीम अली, अब्दुल अलीम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post