लैपटाप पाकर खुशी से खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे





लखीमपुर-खीरी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांछी लैपटाप वितरण योजना के अन्तर्गत

मोहम्मदी नगर के दून पब्लिक स्कूल में लैपटाप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में कुल 876 छात्र छात्राओं को लैपटापों का वितरण किया गया। लैपटाप पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्ता के विधायक सुनील भार्गव उर्फ लाला रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापंचायत अध्यक्षा कमलपाल कौर नें की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सुनील भार्गव नें मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गन्ना किसान महाविद्यालय के 501तथा बाबू रामेश्वर दयाल डिग्री कालेज मितौली के 375 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किये गये। मुख्य अतिथि सुनील भार्गव नें  कहा कि अखिलेश यादव नें चुनाव से पूर्व किये गये वादे को पूरा किया है। आपको जो लैपटाप दिये गये है वह आपके जीवन में आगे बढनें में आपकी सहायता करेंगें। धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया नें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह लैपटाप आपकी मदद करेंगें। सरकार नें गरीवों के हाथों में लैपटाप पहुंचाकर सभी को समान अवसर देनें का प्रयास किया है।

 सपा जिलाध्यक्ष शशांक यादव नें कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम करनें की आवश्यकता ह। जिलें में आज भी 118 नये इण्टर कालेजों की जरूरत है। सरकार नें वेरोजगारी भत्ता व लैपटाप वितरण कर अपनें चुनावी वायदों को पूरा किया है। जिलाधिकारी गौरव दयाल नें कहा कि इस योजना का उद्देश्य नौजवान पीढी को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नें मुख्यमंत्री का छात्रों के नाम संदेश भी पढ कर सुनाया। इसके अलावा समारोह को विधानसभा अध्यक्ष रामकैलाश यादव नें भी सम्वोधित किया।

 इस अवसर पर एसडीएम सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार दशरथ कुमार, सपा विधानसभा उपाध्यक्ष गन्धर्व सेन यादव, सगीर आलम सिद्दीकी, लक्ष्मण गुप्ता, रामलखन पाल, करनैल सिंह,राज्य महिला आयोग की सदस्य बेनजीर उमर, अकरम सिद्दीकी, करनैल सिंह,, रूपा सक्सेना, सुरेश गुप्ता सहित तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे। समारोह का संचालन मो अब्बास नकवी नें किया। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस वल सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post