बैगास चैन में फंसकर मजदूर युवक की मौत


निघासन-खीरी। बैगास की चैन पर काम कर रहे मजदूर की चैन में फस कर मौत हो गई।साथियों द्वारा शोर मचाने पर एकत्र हुए साथी मजदूरों द्वारा चैन बंद करते हुए घटना की सूचना अन्य कर्मचारियों को दी।जानकारी मिलते ही एकत्र हुए मजदूरों ने आनन फानन में गैस कटर से चैन काट कर उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस से लाद कर सीएचसी भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर के मरने की जानकारी होते ही उसे अस्पताल लेकर गए साथी छोड़ कर फरार हो गये। गांव के ही अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी परिवार वालो को दी। सुबह अस्पताल पहुंचे परिवार वालो ने शव को पुनः लाद कर क्रेशर ले गए और उसके मुख्य गेट पर रख कर तौल बंद करा दी। तौल बंद कराते हुए एकत्र हुए लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने परिवार को शांत कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। पलिया रोड स्थित तिरुपति बाला जी शुगर इंडस्ट्रीज टांडा लुधौरी में करीब तीन वर्षों से कोतवाली के सिंगाही के घोसियाना निवासी मोनू (20) पुत्र इकबाल जो कि मजदूरी करता था। बुधवार रात भी वह रोज की भांति काम कर रहा था। बैगास (आरबीसी) पर काम करते समय अचानक वह उसमे फंस कर गिर गया। गिरते ही चैन के माध्यम से काफी दूरी तक अंदर जा फंसा था। पुलिस को बयान देते मृतक की माँ नूरजहाँ ने कहा कि इनके बेटे की चैन में दबकर मौत कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है। मौत के बाद इंड्रस्ट्रीज के कर्मचारियों ने शव को गायब करने का प्रयास किया था।लेकिन सफल नहीं हो पाए और मजबूरन उसे अस्पताल में डाल कर फरार हो गए हैं। इस बावत कोतवाली निरीक्षक दीपक शुक्ल ने बताया कि मृतक के चाचा एहसान अली की तहरीर पर इंड्रस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में स्थित  शुगर इंडस्ट्रीजों की लापरवाही से यह कोई पहली घटना नही है। बीते सालों के दौरान करीब आधा दर्जन मौंते हो चुकी है। मिल मालिकों की लापरवाही के चलते मजदूरों की लगातार हो रही दुर्घटनाओं से मजदूरों के मन में भय बढ़ता जा रहा है। 

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post