बैंक कैशियर ने भाजपा पदाधिकारी से की अभद्रता


ईसानगर खीरी।ईसानगर कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक में बैंक कर्मियों की तानाशाही ग्राहकों पर भारी पड़ती जा रही है। बैंक में मौजूद बिचौलियों की सांठगांठ से आमजन बेहाल नजर आने लगा है। बैंक में बगैर दलालों न तो समय से लोगों का भुगतान हो पा रहा है न ही अन्य कार्य हो पा रहे है। वहीं इसका विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रमुख शिवम सिंह के साथ कैशियर ने न सिर्फ अभद्रता की। बल्कि मुक़दमा लिखवा देने तक की धमकी तक दे डाली।
बुधवार को ईसानगर ब्लॉक के बीजेपी के आईटी प्रमुख शिवम सिंह ने थाना ईसानगर व जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि वह इलाहाबाद बैंक की शाखा ईसानगर में एक चेक का भुगतान लेने गए थे। जहां बिचौलियों के काम को तरज़ीह देने के आगे कई घंटों बैंक में खड़े रहने के बाद भी उनको भुगतान नहीं किया गया। जिसको देख उन्होंने कैशियर शिवम शर्मा से इसका विरोध प्रकट किया। जिसको देख कैशियर उल्टे ही इन पर हावी होकर गेट पर खड़े गार्ड को बुलाकर बैंक से बाहर करने का फ़रमान सुना दिया। साथ ही इन पर अपशब्दों का बाण चलाते हुए खरी खोटी सुनाते हुए बगैर भुगतान दिए बैंक से बाहर निकाल दिया। हालांकि मामला तूल पकड़ता देख शाखा प्रबन्धक ने स्वयं शिवम सिंह की 12000 रुपये की चेकों का भुगतान किया। इस बीच कैशियर द्वारा की गई अभद्रता से आहत होकर शिवम सिंह ने बुधवार को थाना ईसानगर व जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कैशियर के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में यह चर्चा व्याप्त हो गयी कि जब बीजेपी के नेताओं के साथ बैंकों में ऐसा हो रहा है तो आमजन की क्या हालत होगी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। फ़िलहाल अब देखना ये होगा कि बीजेपी नेता की शिकायत के बाद क्या कार्यवाही होती है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post