मोहम्मदी खीरी। नगर के मोहल्ला बाजार गंज स्थित मुख्य सर्राफा बाजार में एक सर्राफा व्यवसाई की दिनदहाड़े एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलते ही पूरे मार्केट में हड़कंप मच गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से शाहजहांपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या करने वाले युवक की तलाश कर रही है।
नगर के मोहल्ला बाजार गंज निवासी शाश्वत रस्तोगी उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व0 किशन रस्तोगी मुख्य बाजार स्थित सर्राफा मार्केट में अपनी दुकान पर बैठा था तभी दोपहर 2रू00 बजे के लगभग एक युवक आया और सड़क पर से ही उससे कुछ बातचीत करने लगाए 40 सेकंड की बातचीत के बाद उक्त युवक ने अवैध असलहा निकाला और शाश्वत पर गोली चला दी। गोली लगते ही शाश्वत अपनी दुकान के अंदर गिर पड़ा। उक्त युवक ने दोबारा अवैध हथियार को लोड किया लेकिन शाश्वत को गिरता देख कर मौके से आराम से टहलता हुआ चला गया। शाश्वत की दुकान में उसके तीन अन्य मित्र भी बैठे थे जिन्होंने पूरी घटना को देखा वह घायल शाश्वत को तत्काल सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर शाश्वत को शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाते ही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंहए पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा सहित तमाम व्यापारी और नगर की जनता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। उधर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने लगे। मृतक की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गईए सीओ प्रदीप यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर उन्हें शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मृतक शाश्वत रस्तोगी के पिता किशन रस्तोगी का 2 वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है शाश्वत अपने माता.पिता का इकलौता पुत्र था। दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है मृतक शाश्वत अविवाहित था। घटना के कारण का पता नहीं लग सका है। उक्त घटना के संदर्भ में सीओ प्रदीप यादव का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारने वाले का चेहरा पहचाना जा चुका है शीघ्र पुलिस कातिल को गिरफ्तार कर लेगी।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment