खेल कूद प्रतियोगिता में युवक युवतियों ने किया प्रतिभाग


मोहम्मदी खीरी। युवक मंगल दल शाहपुर राजा ने जिला युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमे अनेक ग्रामीण युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया।युवकों के बीच 100 मीटरए200मीटरए400 मीटरए800 मीटर की दौड़ आयोजित हुई।तो युवतियों ने भी दौड़एकबड्डीएऊंची कूद में प्रतिभाग किया।बालिका कबड्डी में बैदा की टीम ने गोकन को हराया।बालक कबड्डी में रेहरिया ने बंजरिया को हराकर जीत दर्ज की।प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी महेश बाबू ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।उन्होंने ग्रामीण प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओ में खेल भावना होती है तथा वे खेलो में पूर्ण मनोयोग से भाग लेते है।खेल में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा इस क्षेत्र में भी अनेक मुकाम हासिल किए जा सकते है।रेफरी की भूमिका शचीन्द्र दीक्षितए विशालएप्रदीप ने निभाई।इस मौके पर  मयंक गुप्ताएगौरव यादवए अमित कुमारए राजारामए वैभव सिंहए प्रसून दीक्षितए दिव्यांशुए विपिनए मुकेशए राजीव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post