डीएम ने दिखाई सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी


लखीमपुर खीरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिवस शुक्रवार को सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। रैली विलोबी मेमोरियल हाल के प्रांगण से प्रारम्भ होकर शहर के मेन मार्ग, पोस्ट आफिस रोड, शहपुरागेट चैराहा, प्यारेपुर चैराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट के प्रांगण में समापन किया गया। रैली में विभिन्न स्कूलो से आये हुए शिक्षक एवं विद्यार्थियों, एन0सी0सी0 कैडेट एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में एआरटीओ प्रशासन बी0के0सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, टीएसआई सूर्यमणी यादव, कैप्टन राजकुमार(एन0सी0सी0 कैडेटस), सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) पंकज, एवं परिवहन के अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए। रैली के माध्यम से लोगो को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी हेतु बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरण कर दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया, प्रचार वाहन के माध्यम से स्लोगन गीतों द्वारा भी जनमानस को सडक सुरक्षा नियमों व दुर्घटना के बचाव हेतु जागरूक किया गया। रैली में लगभग 500 लोगो ने भाग लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post