सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतों में सिर्फ 4 निस्तारित


मोहम्मदी खीरी। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कड़ाके की ठंड देखते हुए भी काफी संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर आये जिनमें कुल 45 शिकायती पत्र आऐ जिनका 4 का मौके पर निस्तारण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से 26 शिकायतें राजस्व विभाग ,विकास विभाग की 06 पुलिस विभाग की दो, पूर्ति, नगर पालिका, गन्ना विभाग कृषि सहित अन्य विभागों की एक एक शिकायतें आई ,वही पूर्ति विभाग की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति को खाने की सामग्री में आटा दाल चावल तेल सहित अन्य  नन्हे निवासी मोहम्मदी तथा आंगनबाड़ी की ओर से विमला देवी को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक पूनम और उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के माध्यम से दिया गया वही बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा ,राजेश सिह ,मो,हाशिम व अन्य अधिवक्ताओकी तरफ से चार ज्ञापन दिए गए जिनमें अभिलंब  तहसील में कैंटीन  व्यवस्था शुरू कराना, जिला बनाओ ,कोषागार को फिर मोहम्मदी में स्थापित करने के लिए, परगना मगदापुर को मोहम्मदी में जोडने करने के लिए ज्ञापन दिया गया ,वहीं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शत-प्रतिशत पालन करने के लिए कहा, बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तहसील सभागार में पहुंचे इस समाधान दिवस में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी  अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल जिला विद्यालय निरीक्षक , डीडीओ अधिशासी अभियंता अताउल जफर, तहसीलदार विकास धर दुबे, पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक,खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ,शमशेर सिंह राणा ,अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा ,सपना भारद्वाज, विकासखंड अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, सीडीपीओ सुजीत कुमार सिंह ,सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post