ईसानगर-खीरी। क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाये रखने के
लिए ग्राम सभा लौकाही मल्लापुर के प्रधान ने ईद के अवसर पर पूरे गांव में घर घर
टहल कर ईद मिलन समारोह में शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।
ईसानगर में ईद के अवसर पर ग्राम सभा लौकाही मल्लापुर
के ग्राम प्रधान श्रवण पाठक ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बनाये रखने की मिसाल उस समय
पेश की जब देश मे जातिवाद चरम पर फैला हुआ है। मुस्लिम समाज के मुख्य पर्व ईद के
अवसर पर ग्राम प्रधान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ईद मिलन के अवसर पर मुस्लिम
समाज के लोगों के घर घर जाकर लोगों के गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए आपसी सौहार्द
बनाये रखने की भी अपील की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि ये पर्व साल भर के बाद आता
है हम सभी को आपस मे गले मिलकर अपने अपने मतभेद को दुर करना चाहिये। ग्राम प्रधान
की इस पहल से क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने प्रधान से गले मिलकर एकसाथ मिलकर रहने
का वायदा किया और उनके द्वारा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की पहल की सराहना की।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment