पर्यटकों के लिए बंद हो गया दुधवा नेशनल पार्क





लखीमपुर-खीरी। खीरी जिले मे इण्डो नेपाल बार्डर पर स्थित विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क 15 जून को शाम पांच बजे से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। अब यह पार्क आगामी 15 नवम्बर 2018 को सैलानियों के लिए पुनः खोला जायेगा।

चूंकि दुधवा नेशनल पार्क के अंदर के रास्ते सैलानियों के आवागमन से खराब हो जाते हैं, एक कारण तो ये और दूसरा कारण इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी मे दुधवा नेशनल पार्क मे मौजूद बाघ, गेंडा, हाथी, बारहसिंघा, हिरन तथा तमाम प्रकार के पक्षी गर्मी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घने जंगल के बीच छिपे रहते हैं।

इस कारण इस दरम्यान पर्यटकों को उनके दर्शन दुर्लभ रहते है। इसी के चलते पार्क प्रशासन द्वारा दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए 15 जून से 15 नवम्बर तक बंद कर दिया जाता है।

इस बारे मे और जानकारी करने पर पार्क प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष पार्क मे सैलानियों की संख्या मे काफी इजाफा हुआ और आगन्तुको को वन्य जीव भी प्रचुर मात्रा मे देखने को मिले।   

Post a Comment

Previous Post Next Post