कांग्रेसियो ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन




लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश में बढ़ती डीजल व पेट्रोल की कीमतों को लेकर जिला अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एक विशाल धरना प्रदर्शन हुआ।

जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ती कीमतों पर भ्रष्टाचार, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजकर कहा कि समय रहते भारत सरकार बढ़ती कीमतों को वापस ना लिया तो बहुत बड़ा आंदोलन पूरे देश में होगा।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी व सदस्य जिला पंचायत प्रहलाद पटेल ने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में मोदी सरकार ने यह खिताब प्राप्त किया है। इससे ज्यादा कभी मूल्य डीजल पेट्रोल के नहीं बढे। केंद्र सरकार कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार यानी जिन मुद्दों पर चुनाव जीतकर जनता से आई थी, एक भी मुद्दा एक भी वादा नहीं पूरा कर पाई।

धरने में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष कोमल सिंह, प्रभारी सुनीता कुमारी, शहर अध्यक्ष संजय गोस्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज केके मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार पटेल, रवि गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद खान, रवि तिवारी, रमाकांत गुप्ता, राजीव अग्निहोत्री एडवोकेट, जगदंबा प्रसाद, जमुना प्रसाद, ललित बाल्मीकि  व रजनीश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post