विद्यालय सौंदर्यीकरण समारोह मे पहुचे डीएम व विधायक





मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र के ग्राम बैदा मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय सौंदर्यीकरण उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह रहे।

विधायक व जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार, ज्ञान सरोवर, माॅडल किचेन तथा पुस्तकालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन व पत्थर का अनावरण भी किया। विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं वेतन से धन खर्च करके विद्यालय का सौदर्यीकरण कराया है।

मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों ने पूरे मोहम्मदी ब्लाक का मान बढाया है, यहां के नन्हे-मुन्नें बच्चे अनेक मंचों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं, जो अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मौजूद शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने बेमिसाल कार्य किया है।

बेसिक शिक्षा विभाग में संसाधन कम है, परन्तु स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षक ओर अनुदेशकों ने स्वयं के आर्थिक सहयोग से यह प्रशंसनीय पहल है, जो अन्य के लिए प्रेरणा है। समारोह में ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी, रामजी रस्तोगी, पवन मिश्र, विनीत शुक्ल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने शिक्षक स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान एसडीएम बीडी वर्मा, सीओ, विजय आनन्द, बीडीओ एके सिंह, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा, बीइओ जगन्नाथ यादव, एडीओ अभय प्रकाश बाजपेई, अरसी सुल्ताना, फरीद अहमद, जगतार सिंह, अनुराधा वर्मा, आशीष मिश्र, मिश्रीलाल, मनोज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post