लघुशंका करने पर हाकी से पीटा





पलियाकलां-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के पटीहन रोड पर ऐथपुर के पास खेत में लघुशंका को पहुंचे एक मजदूर को खेत स्वामी ने हाकी से जमकर पीटा जिससे उसके हाथ पैरों में चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

रविंद्र पुत्र छागुर निवासी पटिहन ने बताया कि सुबह नौ बजे वह अपने घर से मजदूरी करने पलिया आ रहा था। रास्ते में वह एक गन्ने के खेत में लघु शंका के लिए चला गया। वहां खेत स्वामी जोकि हाथ में हॉकी लिए हुए थे, उसने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह हॉकी से पीटा जिससे उसके हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

उसका साथी दयाराम बचाने पहुंचा तो उसे भी मारने के लिए वे दौड़ पड़ा। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। परिवारीजनों को पूरी बात बताने के बाद सभी थाने पहुंचे जहां पर पुलिस को तहरीर दी गई है। हालांकि पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज की है और आरोपित खुलेआम घूम रहा है जिसको लेकर पीडित डरे हुए हैं।

पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post