मोहम्मदी-खीरी। नगर में भूषण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक
कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नई रोशनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का
समापन किया गया।
यह कार्यक्रम मदरसा मुजफ्फर हुसैन उलूम में 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस
अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नसरीन बानो, सईद अहमद सभासद, राहुल, सभासद आयशा, खातून
वार्ड सभासदों व भाजपा नेत्री सरोजनी अग्निहोत्री ने अल्पसंख्यक महिला
प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस मौके पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रफीक खान, आरक्षी अनुराग तालियांन,
सूरज कुमार ने अपने विचार कार्यक्रम में रखे। इस मौके पर कई नाटक प्रोजेक्टर
द्वारा पेश किये गए जो मानवीय रिश्तों पर आधारित थे लोगों द्वारा खूब सराहा गया।
अंत में कार्यक्रम के संचालक तथा भूषण सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 दिनेश
शर्मा ने सभी आये मेहमानों को धन्यवाद दिया तथा
प्रशिणार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाए दीं। कार्यक्रम का संचालन
मदरसा प्रबंधक राहत अब्बास जैदी ने किया।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment