कमजोर और बेसहारा लोगों को अवश्य मिलेगा लाभ : ममता





बेलरायां-खीरी। ग्राम भैडोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयुष्मान प्रधानमंत्री राष्ट्रिय स्वास्थ सुरक्षा मिशन के तहत स्वास्थ कर्मचारियों ने ग्रामीणों को लेकर बैठक की।

बैठक में स्वास्थ कर्मचारियों ने ग्रामीणों योजनाओं की जानकारी दी है। बैठक में ग्राम पंचायत भैडोरी की एएनएम ममता रस्तोगी, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनिल वर्मा ने कहा की आवासहीन, बेसहारा, दिव्यांग, भूमिहीन, मजबूर गरीब, अनसूचित जाति, जनजाति, दुर्बल वर्ग के परिवारों को एसईसीसी 2011 जन गणना की सूचि में चिन्हित कर योजना में शामिल किये हैं।

उन्होंने बताया कि सूचि में शामिल पात्र परिवारों को 5 लाख की निःशुल्क चिकित्सा सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इस बीच स्वास्थ रक्षा मिशन का कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल से 05 मई तक किया जायेगा।

इस मौके पर ग्राम पंचायत भैडोरी के प्रधानपति ध्रुव वर्मा, प्रधानाचार्य शमापरवीन, अनुदेशक प्रतिभा वर्मा, उमा सोनी, इसके अलावा आशा वर्कर नीलम श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, मीना सिंह, रामेश्वरी यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post