महिलाओ ने की अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना





मोहम्मदी-खीरी। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत रख सुहागिन महिलाओं नें वट वृक्ष की पूजा कर अपने सुहाग की लम्वी आयु की कामना की।

आज सुवह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बरगद के वृक्षों के पास पहुंचकर सुहागिनों नें अपने पति की लम्वी आयु की प्रार्थना की तथा वृक्ष की पूजा कर उसके 108 फेरे लेकर वट वृक्ष से पति की लम्वी आयु का वरदान मांगा।

नगर के तमाम वट वृक्षों के पास सफाई, रास्ते पर चूना डलवाने से लेकर पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा हर वर्ष की भांति इस बार भी शर्बत की व्यवस्था नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा द्वारा करवाई गई थी।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post