ब्लाक सभागार मे हुआ उज्जवला दिवस का आयोजन





मोहम्मदी-खीरी। ब्लॉक सभागार में शक्ति गैस एजेंसी के सौजन्य से ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे।

कार्यक्रम में 66 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम में आए लोगों तथा लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांवों के विकास के लिए कृत संकल्प है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर उनके हित के लिए कार्य कर रहे हैं अब तक देश में करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देकर उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया गया है उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सब के विकास के लिए कृत संकल्पित है।

वही गैस एजेंसी के मैकेनिक राजू ने डेमो प्रदर्शन के द्वारा महिलाओं को सिलेंडर व चूल्हे के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्राए स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमारए व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी डॉक्टर शिवा गुप्ता ने भी संबोधित किया। अंत में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व मंचासीन अतिथियों द्वारा 66 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी एके सिंह, पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक, गैस एजेंसी कर्मचारी अतुल राजीव, हरिओम, सचिन सत्य प्रकाश शुक्ला, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीरज रस्तोगी,  रितेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post