.....और जब ई-रिक्शा से डीएम को आवास पर छोड़ने गए विधायक




लखीमपुर-खीरी। शहरी आजीविका केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम से निकलने के बाद सदर विधायक योगेश वर्मा खुशनुमा दिखाई दिये।

लाभार्थियों को बांटे ई-रिक्शा की हैन्डिल उन्होनें खुद संभाली और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सांसद अजय मिश्र टेनी, धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा, को ई-रिक्शा पर बैठाकर जिलाधिकारी आवास की ओर चल दिये।

विधायक ने ई-रिक्शा से शहरी आजीविका केन्द्र से लेकर उन्हें आवास पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी ने भी सदर विधायक की ई-रिक्शा चलाने की काफी प्रंशसा की। इस मौके पर सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा लोगो के रोजगार के लिए बेहतर साधन है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post