पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल सीमा पर गौरीफंटा एसएसबी द्वारा गुरूवार सुबह
लगभग नो बजे गस्त के दौरान पिलर संख्या 170 एच से 50 मीटर अंदर भारतीय जंगल
क्षेत्र में एक नेपाली व्यक्ति केवल डगौरा निवासी पहलमानपुर, कैलाली, नेपाल मय
तस्करी के सामान के साथ पकड़ा गया।
एसएसबी के सहायक कमांडेंट विकास प्रताप सिंह चैहान ने बताया कि कंपनी के
खुफिया तंत्र एवं निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को सूचना मिली थी कि पिलर संख्या
170 एच के निकट जंगल में भारी मात्रा में तस्करी का सामान एकत्रित कर कुछ नेपाली
तस्कर सीमा पार करने की फिराक में हैं जिसके बाद बताये हुए क्षेत्र का घेरा डाला
और एक तस्कर को सामान सहित पकड़ जिसके पास से बच्चों के फुटवियर, लेडीज जेन्टस
सैंडल, साड़ियाँ एवं कैडिला स्किन साईन क्रीम भारी मात्रा में बरामद हुई।
उक्त सामान की कीमत लगभग 2,15000 रुपये आंकी गयी है उक्त बरामद माल कस्टम
कार्यालय पलिया में जमा करा दिया गया है। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा की जा
रही लगातार कार्रवाई से तस्करों में भारी दहशत व्याप्त है।
पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट
Post a Comment