मेले मे पहुचे सांसद ने किया उपलब्धियो का बखान





पलियाकलां-खीरी। पलिया तहसील परिसर में चल रहे दो दिवसीय लोक कल्याण मेले के दूसरे दिन खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी पहुँचे जहाँ उपजिलाधिकारी इन्द्राकान्त द्विवेदी के द्वारा फूलमालाओं से उनका स्वागत सम्मान किया गया।

सांसद अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को 1 साल पूरा हो गया है और एक साल के कामकाज की समीक्षा हो और हमने अपने एजेंडे में जो लिखा था। उसी के अनुरूप प्रदेश सरकार काम कर रही है ताकि आम नागरिक गरीब असहाय लोगो तक आवास, बिजली, कुपोषण, स्वास्थ्य तक आसानी से पहुच सके। किसानों के अनाज का उनको सही दाम मिले इसके लिए ई मंडियां बनायी गयी और किसानों के लिए कृषि विभाग में सुधार किया गया जिससे अब किसानों को अच्छा बीज मिल सके और बीज की सब्सिडी भी आपके खाते में ही भेजी जा रही है जिससे कमीसन खोरी बन्द हो सके और हमारे देश का हर एक नागरिक खुश हो।

पंडित दीनदयाल जी के बनाये हुए मार्गों पर ही हम काम कर रहे है। महिलाओं का सशक्तिकरण और सम्मान हो। हमने जब 2014 में सरकार बनाई थी उस समय हमारे सामने बहुत चुनौतिया थी। हमने जनता के बीच राजनीति में लोगो का खोया हुआ विश्वास जीता है। अभी तक लखीमपुर खीरी में 90 हजार शौचालय, 200 बेड का ट्रामा सेंटर, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, ऋण माफी जैसी योजना के अंतर्गत काम हुआ है।

इनके अलावा उपजिलाधिकारी इन्द्राकान्त द्विवेदी, अरविंद सिंह, संजय, राजीव शुक्ला ने भी सभा को संबोधित किया और शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर तहसीलदार भगवानदीन वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल, दीपक तलवार, आरडी राय, वीरेंद्र शुक्ला सहित दर्जनो भाजपाई उपस्थित रहे। वही दोपहर में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सभी स्टाल पर जाकर पूछताछ की, उनके साथ उपजिलाधिकारी इन्द्राकांत द्विवेदी रहे।

सांसद ने दिए पत्र
लोक कल्याण मेला मे शामिल होने पहुचे सांसद खीरी ने पलिया भीरा रोड पर रह रहे 176 कंजड़ जाति के को आवासीय पट्टो का पत्र दिया। इसके अतिरिक्त दो दिव्यांगों को खाद्द सामाग्री भेंट की।

पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post