ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पण्डितपुरवा मजरा रामलोक में दोपहर
को खाना बनाते समय अचानक लगी भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए और हजारो
रुपए का नुकसान हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार पंडितपुरवा मजरा रामलोक मे दोपहर को चन्द्रा के घर मे खाना
बनाते समय अचानक आग लग गई और धीरे धीरे आग ने अपनी चपेट मे लालता प्रसाद, रामदीन,
नरेश, जगतू, संतू, रामदयाल एवं बाबूराम केे आशियाने जलकर राख हो गए।
आग से हजारों रूपये का नुकसान हुआ है, सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल
विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर ईसानगर
प्रमोद मिश्रा ने मौका मुआइना किया।
Post a Comment