आग से दो घर राख





ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में बीती रात अचानक एक गांव में लगी आग में दो घर जलकर राख हो गए। अचानक लगी आग में जहां घर में रखी 1200 रुपये नकदी समेत सारा सामान जल गया वहीं गहरी नींद में सो रहे यवुक का हाँथ जल गया।

अचानक लगी आग से जहां आनन फानन में गृहस्वामी जैसे तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये वहीं आग की सूचना पाकर ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया। ग्राम सुर्जनपुर निवासी बाबादीन व पुलेराज के घर मे रात लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई जबकि उस समय पूरा परिवार भोजन करके सो रहा था।

घर मे एक मात्र जग रहे बाबादीन ने जैसे ही अपने घर के पीछे आग की लपटें देखी वैसे ही शोर मचाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जगा कर हटाने लगे। इसी बीच बाबादीन के 18 वर्षीय पुत्र रिंकू जो घर के अंदर सो रहा था अचानक उसका हाँथ जलने लगा हाँथ जलता देख वह किसी तरह से आने आप को बचाकर बाहर निकल ही पाया था कि आग ने विकराल रूप धरकर पलक झपके ही दोनों घर जलकर स्वाहा हो गए।

आग से बाबादीन व पुलेराज के घर मे रखे लगभग 5 कुन्तल अनाज व 1200 रुपये नकद सहित घर का सारा सामान जल गया। सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे हल्का लेखपाल ने जांचकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post