विश्व वेटलैण्ड दिवस पर बच्चो ने किया पार्क भ्रमण





बेलरायां-खीरी। दुधवा उपनिदेशक के निर्देश पर आज विश्व वेटलैण्ड दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर बेलापरसुआ के छात्र छात्राओं को दुधवा टाइगर रिजर्व की टीम ने जागरूक करते हुए बच्चों को पार्क का भृमण कराया।

दुधवा नेशनल पार्क उपनिदेशक महावीर कौजलगी के निर्देश पर आज इंडो नेपाल सीमा के तराई क्षेत्र व दुधवा पार्क के जंगल से करीब बसे गांव बेलापरसुआ में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में वेटलैंड दिवस पर बेलरायां रेंज की महादेवा बीट में स्थित पुरैना वेटलैण्ड पर ले जा कर वेटलैण्ड के संरक्षण व संवर्धन के विषय में रोचक जानकारी दी गई एवं दुर्लभ पक्षियों के दर्शन कराये गये।

इस अवसर पर मनोज कुमार वन दरोगा सुभाष, जगदीश प्रसाद राना, महेन्द्र मिश्र व दिनेश ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। विद्या मन्दिर के छात्र अशोक, सुकेन्द्र, रुद्र प्रताप, आनन्द, आलोक, बलवीर, छात्रा गीता, चांदनी, मीना, मेनका व अनामिका ने भी अपने उदबोधन से वेटलैंड्स के संरक्षण पर प्रकाश डाला। इस दौरान नरोत्तम प्रधानाचार्य, लक्ष्मी राना पूर्व प्रधान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post