सफाई देख अध्यक्ष व ईओ को दी बधाई





सिंगाही-खीरी। भारत सरकार की ओर से चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की जांच करने के लिए सिंगाही नगर पंचायत में आयी एक टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को नगर में सफाई देख कर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रभारी सुनील सिंह, अन्य अधिकारी विक्रांत सिंह व सोनू कनौजिया ने नगर पंचायत सिंगाही में  कई मोहल्लों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ की।

जांच में सब कुछ सही पाया और सफाई व्यवस्था को देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्रा व अधिशासी अधिकारी एके पटेल को नगर में सफाई को लेकर बधाई दी। इस मौके पर सभासद वाजिद हुसैन, दीपक सक्सेना, इतवारी जय सिंह, जोगिंदर शाक्य, मसूद खान समस्त सभासद लिपिक अखिलेश अवस्थी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post