जागरुकता कार्यक्रम आयोजित





लखीमपुर-खीरी। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की लखीमपुर इकाई द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नकहा विकास खण्ड अन्तर्गत श्री जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, मुद्रा योजना एवं भारत सरकार की उज्जवला योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार करना था।

खीरी लोक सभा क्षेत्र के सांसद अजय मिश्र टैनी के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय ने स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सांसद के प्रयासो से जिला खीरी को बड़ी रेल लाइन से जोड़ने, जिला मुख्यालय के निकट ओयल में 200 बेड वाले आधुनिकतम ट्रामा सेन्टर एवं नर्सिंग कालेज की स्थापना, आयुष, सीटी स्कैन व डायलिसस की सुविधा जिला चिकित्सालय में, मझरा फार्म में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना आदि अनेक जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सांसद द्वारा समय-समय पर लोक सभा में जिले के विकास हेतु उठाये गये कदमो की सराहना भी की। भारतीय स्टेट बैंक नकहा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार टंडन ने मुद्रा योजना के तीनो चरणो शिशु, किशोर, तरूण और प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विधिवत जानकारी दी। राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के जिला समन्वयक अंजनी बाजपेयी ने महिलाओ के सशक्तिकरण, समूह गठन के लिये जनसमूह को प्रेरित करते हुये विस्तार से जानकारी दी।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के प्रभारी अधिकारी गोपाल श्रीवास्तव ने विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक लोगो को जानकारी देते हुये सभी से निवेदन करते हुये कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें। निरन्तर हो रही कन्या भ्रूण हत्या के बारे में ग्राम सुधार समिति के सचिव जनार्दन बाबू मिश्र ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे देश में पीसीपीएनडीटी नामक एक एक्ट 1994 में बना जो कि 1996 से अस्तित्व में है। कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिये एक अभिशाप है। उन्होने सभी से अपील की कि यह पाप न होने दें।

नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सभासद सुमित जायसवाल मोदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समग्र विकास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने स्वच्छ भारत मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी गया प्रसाद एवं मोहित शर्मा, सोनू कटियार ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं नारा लेखन तथा निबन्ध प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल जगसड़, वैद्य मिश्री लाल जूनियर हाई स्कूल, ठाकुर प्रसाद विद्यालय केवलपुरवा के बच्चो आदित्य कुमार मौर्य, सुमित, पूजा जायसवाल, अमन कुमार, शिल्पी मौर्या, नेहा यादव, शालू मौर्या, कोमल मौर्या, अंशू मौर्या, नीलम देवी, वीरेन्द्र कुमार सैनी, अंशुल मिश्रा, मयंक वर्मा, नवीन कुमार, शिवानी मौर्या, अंशुमान सिंह, सुनीता यादव, मनीषा सिंह, पुष्पेन्द्र, सलमान, लक्ष्मी मिश्रा, अंकुश जायसवाल, जितेन्द्र कुमार, वंशिका शुक्ला, सलमा बानो, गायत्री जायसवाल, कमलेश कुमारी, इन्द्रेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, लवकुश आदि सफल प्रतिभागियो को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुन्ना जादूगर ने जादू कला के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओ से सबको जागरूक किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिप्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post