मितौली-खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में पुलिस द्वारा रूटीन बैंक
चेकिंग के दौरान बैंको में मय फोर्स बैंको में जाकर चेकिंग की गई।
रूटीन बैंक चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष ओमप्रकाश रजक ने मय फोर्स के सहित
कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक, इलाहबाद बैंक, जिला सहकारी बैंक समेत बैंको में
जाकर चेकिंग के दौरान मौजूद संदिग्ध लोगो
से पूँछ तांछ की।
इस दौरान बैंक में संदिग्ध लोगो से आने का कारण और बैंक से सम्बंधित पास
बुक आदि दिखने को कहा जिनके पास बैंक किताब आदि नहीं मिली, उन्हे तत्काल बैंक से
बाहर किया गया और मौजूद सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेवजह बैंक
में किसी का भी प्रवेश न किया जाए।
इलाहबाद बैंक से पैसा निकालने के लिए सर्दी में ठिठुर रही बाहर बैठी बृद्ध
महिला से बैंक के अंदर बैठने के लिए कहा और बैंक में आए ग्राहकों से भी वार्ता की।
इस मौके पर उपनिरीक्षक रामदास वर्मा, राशिद खान, सहित बैंक निरिक्षण के दौरान
पुलिकर्मी मौजूद रहे।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment