बाॅलीवाल टूर्नामेण्ट मे लखनऊ टीम ने हासिल की जीत


Add caption


तिकुनियां-खीरी। कस्वे में चल रहे प्रदेश स्तरीय बॉलीवाल टूर्नामेन्ट के उदघाटन मुकाबले में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की।

टायर चैराहें के समीप चल रहे प्रदेश स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट में कई जनपदों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। इसका आयोजन हर बार जनता वालीबॉल क्लब करता आ रहा है। इस टूर्नामेन्ट में गोण्डा, फैजाबाद, बाँदा, रिछा, शाहजहाँपुर आदि स्थानों की टीमें भाग ले रही हैं।

आज ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय कर टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया। पहले मुकाबले में के0डी0सिंह लखनऊ की टीम ने सुथना बरसोला की टीम को आसानी से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में शाहजहाँपुर की टीम ने रोमांचकारी मुकाबले में रिछा की टीम को हरा दिया।

टूर्नामेन्ट में स्कोरर के लिए मो0 खालिद, इमरान अहमद, रेफरी के लिए आफाक आलम, रिजवान अहमद और कमेंट्री के लिए कारज सिंह, अतीकुर्रहमान, दिलशाद अहमद ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर पदम अग्रवाल, डॉ0 तनवीर अहमद, आशीष अग्रवाल, अजय गर्ग, अनवार खाँ, मुन्नू सिंह, कमल भास्कर, सईद अहमद, लतीफ अहमद, शफीक अहमद, रमेश राही, नयन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

तिकुनियां से संतोष मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post