निघासन-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अजय यादव के
निर्देशन में पुलिस टीम ने कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर पचास लीटर शराब व
3000किग्रा लहन नष्ट की।
पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर
छापेमारी की। बम्हनपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल नीरज
चतुर्वेदी, जय प्रकाश यादव, मृत्युंजय
पांडे व रवि पाठक ने गाँव मुर्गहा व बल्लीपुर में अभियान चलाकर पचास लीटर कच्ची
शराब के साथ करीब 3000 किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण आदि नष्ट किया।
इस दौरान कारोबारियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बल्लीपुर गाँव के
निकट शारदा नदी की तलहटी में की गयी छापेमारी में पन्द्रह सौ किग्रा लहन नष्ट की
गयी वहीं मुर्गहा गाँव के दक्षिण स्थित सुतिया नाले में टीम ने पचास लीटर शराब के
साथ चैदह सौ किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण आदि नष्ट किया।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment