लखीमपुर-खीरी। समेकित बाल संरक्षण योजना (आई0सी0पी0एस0) के अन्र्तगत जिला
पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत
सभागार में एक बैठक आहुत की गयी।
बैठक में 181 महिला हेल्पलाइन की तरफ से हिंसा से पीड़ित रेस्क्यू की गयी
महिलाओं, बालिकाओं की रात्रि विश्राम हेतु एक सेल्टर होम की मांग की गई जिस पर
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत से जनपद में आशा ज्योति केन्द्र
की स्थापना हेतु भवन के संबंध में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, जिला समाज कल्याण
अधिकारी ओ0पी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त और स्वैच्छिक
संस्था द्वारा संचालित बाल गृह बालक, दत्तक ग्रहण इकाई के समन्वयक शिवम पाण्डेय व
चाइल्ड लाइन के समन्वयक जीशान अन्सासी, 181 महिला हेल्प लाइन की विजेता गुप्ता ओर
बनवासी सेवा संस्थान के सचिव अजय कुमार चैबे व स्वधार गृह पलिया की अधीक्षिका आर्य
मित्रा विष्ट उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमित्रा यादव व किशोर न्याय
बोर्ड की सदस्य सुजाता मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता विमल कुमार पाण्डेय व मालती
विश्वकर्मा और संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव और जिला प्रोबेशन कार्यालय के
कर्मचारी जयपाल प्रसाद, सुन्दर लाल, कन्हैया लाल उपस्थित रहे।
Post a Comment